यूपी टीजीटी पीजीटी कला नोट्स॥ जोगीमारा गुफा के अतिमहत्वपूर्ण प्रश्न ॥

जोगीमारा गुफा

जोगीमारा गुफा वर्त्तमान में छत्तीसगढ़ (पूर्व में मध्य प्रदेश) के सरगुजा जिले में स्थित है | इस गुफा में वरुण देवता तथा जैन धर्म से संबंधित चित्र उत्कीर्ण हैं | वर्ष 1914 में असित कुमार हालदार और क्षितीन्द्रनाथ गुप्त ने जोगीमारा के चित्रों का अध्ययन करके उसका विवरण प्रस्तुत किया था |

इस गुफा के समीप सीटाबोंगा या सीतालांगडा गुफा है ,जो एक प्रेक्षागृह थीं
जोगीमारा गुफा सकरी और छोटी गुफ़ा है | इसकी लंबाई १० फीट,चौड़ाई तथा ऊंचाई 6-6 फीट है |

यहाँ के भित्ति चित्रों में पशु-पक्षी ,स्त्री-पुरुष ,मकान,तालाब,पुष्प आदि का अंकन किया गया है |

जोगीमारा गुफा के अतिमहत्वपूर्ण प्रश्न

जोगीमारा की गुफा है – मौर्यकालीन
जोगीमारा गुफा कहाँ स्थित है –छत्तीसगढ़
जोगीमारा गुफा किस पहाड़ी पर स्थित है –रामगढ़
भारत वर्ष में भित्ति चित्रों के निर्माण का आरंभ माना जाता है –जोगीमारा से
जोगीमारा से किस प्रकार के चित्र प्राप्त हुए हैं –भित्ति चित्र
जोगीमारा गुफा के चित्रों के विषय हैं –जैन धर्म
जोगीमारा गुफा के चित्र बने हैं –छत पर
जोगीमारा किस लिए प्रसिद्ध है –भित्ति चित्र के लिए
एशिया की सबसे प्राचीन नाट्यशाला थी –सीता वेंगड़ा
जोगीमारा के समीप स्थित वह गुफा जो एक प्रेक्षागृह (नाट्यशाला) थी –सीता वेंगड़ा

जोगीमारा के चित्र मिलते-जुलते हैं –भरहुत और सांची की कला से
यशोवर्मन के काल में भवभूति ‘उत्तर रामचरित’ का मंचन कहाँ होता था-सीता वेंगड़ा नाट्यशाला में
वर्ष 1914 ई. में जोगीमारा के चित्रों की प्रतिलिपियाँ किसने तैयार कीं –असित कुमार हालदार तथा समरेन्द्रनाथ

अभी तक टीजीटी पीजीटी में पूछे गए प्रश्न

  1. जोगामारा गुफा किस पहाड़ी पर स्थित है? टीजीटी परीक्षा 2011
    a. सतपुड़ा
    b. नीलगिरि
    c. हिमालय
    d. रामगढ़ (d)
  1. नर्मदा नदी के उदगम के पास कौन-सी प्रसिध्द चित्र गुफा स्थित है? टीजीटी परीक्षा 2021
    a. सित्तनवासल
    b. बाघ
    c. जोगीमारा (c)
    d. बादामी
  1. जोगीमारा गुफा में ईसा से कितने वर्ष पूर्व के चित्र मिलते हैं? टीजीटी परीक्षा 2005
    a. 300 ई पूर्व (a)
    b. 270 ई. पूर्व
    c. 160 ई.पूर्व
    d. 105 ई.पूर्व
  1. जोगीमारा गुफा की लंबाई कितनी है ? टीजीटी परीक्षा 2010
    a. 16 फीट
    b. 10 फीट (b)
    c. 6 फीट
    d. 7 फीट
  1. जोगीमारा गुफाएँ स्थित हैं – टीजीटी परीक्षा 2016
    a. बिहार में
    b. पश्चिम बंगाल
    c. छत्तीसगढ़ (c)
    d. उत्तर प्रदेश
  1. जोगीमारा गिफा कहाँ स्थित है ? टीजीटी परीक्षा 2005
    a. झारखंड
    b. छत्तीसगढ़ (b)
    c. बिहार में
    d. आंध्रा प्रदेश में
  1. ‘जोगीमारा’ की गुफाएं ———– में स्थित है टीजीटी परीक्षा 2021
    a. मध्य प्रदेश में
    b. उड़ीसा में
    c. महाराष्ट्र में
    d. छत्तीसगढ़ (d)
  1. जोगीमारा के चित्र बने हैं- टीजीटी परीक्षा 1999 ,2004 ,पीजीटी परीक्षा 2004
    a. छत पर
    b. लाल पृष्ठभूमि पर
    c. सफ़ेद पृष्ठभूमि पर (c)
    d. पीली पृष्ठभूमि पर
  1. ‘जोगीमारा’ किस लिए प्रसिध्द है? टीजीटी परीक्षा 2010
    a. योगियों की समाधि के लिए
    b. भित्तिचित्र के लिए (b)
    c. मूर्तियों के लिए
    d. इनमें से कोई नहीं
  1. लाल लिली (कुमुदनी) के पुष्पों पर एक युगल नृत्य करते हुए चित्र कहाँ अंकित किया गया है? टीजीटी परीक्षा 2011
    a. बाघ
    b. जोगीमारा (b)
    c. सत्तानवासल
    d. अजंता
  1. ‘जोगीमारा गुफा’ के चित्रों की अवधि है —टीजीटी परीक्षा 2016
    a. बुध्द के बाद की
    b. अजंता गुफाओं से पहले की (b)
    c. अजंता गुफाओं से बाद की
    d. बाघ गुफाओं के बाद की

इसे भी पढें :- सिन्धु घाटी सभ्यता की कला || Arts of Indus Valley Civilization || Part-1 ||

Leave a Comment