गौतम बुध्द से संबंधित प्रश्नोत्तरी

गौतम बुध्द

प्रश्न : भगवान बुध्द ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया था ?
उत्तर: सारनाथ में

प्रश्न: बौध्द धर्म के संस्थापक कौन थे ?
उत्तर: गौतम बुध्द

प्रश्न: गौतम बुध्द का जन्म कब और कहाँ हुआ था ?
उत्तर: 563 ई.पू. में कपिलवस्तु के समीप लुम्बिनी में

प्रश्न : गौतम बुध्द के बचपन का नाम क्या था ?
उत्तर: सिध्दार्थ

प्रश्न: महात्मा बुध्द ने कितने दृश्य देखे थे ?
उत्तर: चार दृश्य

प्रश्न: गौतम बुध्द ने निर्वाण (ज्ञान) कहाँ प्राप्त किया ?
उत्तर: बोध गया में

प्रश्न: वह स्तूप स्थल जिसका संबंध भगवान बुध्द के जीवन की किसी घटना से नहीं रहा?
उत्तर: सांची

प्रश्न: ‘एशिया का ज्योति पुञ्ज’ किसे कहा जाता है ?
उत्तर: गौतम बुध्द को

प्रश्न: गौतम बुध्द के जीवन पर किसने ‘लाइट ऑफ एशिया’ नामक पुस्तक की रचना की ?
उत्तर: एडविन एर्नाल्ड ने

प्रश्न: गौतम बुध को 483 ई. पू. में महापरिनिर्वाण कहाँ प्राप्त हुआ था ?
उत्तर: कुशीनगर

प्रश्न: बुध्द का परिनिर्वाण किस शारीरिक स्थिति में दिखाया गया है ?
उत्तर: दाहिनी करवट

इसे भी पढें

Leave a Comment